गोरखपुर, नवम्बर 10 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के अभियान में हरपुर बुदहट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष विवेक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को Rs.25 हजार के इनामी गैंगस्टर विशाल गुप्ता पुत्र फूलचंद गुप्ता, निवासी बरपार टोला रहरवा, थाना खजनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त ने 13 अप्रैल 2025 को गीडा क्षेत्र में एक घर के सामने खड़ी दो पिकअप गाड़ियों को अनाज समेत चोरी कर लिया था। इस मामले में थाना गीडा में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी विशाल गुप्ता के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में पेश किया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्...