आगरा, मई 18 -- काफी समय से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को डौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अमरदीप ने बताया कि रविवार को थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया था। मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश एवं गैंगस्टर के मामले में वांछित ओमप्रकाश उर्फ मच्छर निवासी कल्यानपुर पिनाहट इस समय वाजिदपुर पुलिया के पास खड़ा है। थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार पुलिस बल के साथ वाजिदपुर पुलिया के पास पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी कर ओमप्रकाश उर्फ मच्छर को दबोच लिया। एसीपी ने बताया कि ओमप्रकाश उर्फ मच्छर के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मामले थानों में दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...