कानपुर, जून 8 -- कानपुर। रायपुरवा पुलिस ने 25 हजार के इनामिया हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ गिलट को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर का शराब पीने के दौरान इलाके के रहने वाले मंगल कुमार से गुरुवार को विवाद हो गया था। जिस बात की खुन्नस में आरोपित ने शुक्रवार को मंगल के भाई संजय पर गोली चला दी थी, उसके पैर में गोली लगी थी। घायल संजय को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर हिस्ट्रीशीटर की तलाश कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...