बागपत, दिसम्बर 21 -- थाना बिनौली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में लंबे समय से वांछित चल रही 25 हजार रुपये की इनामी महिला को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक बिनौली राकेश शर्मा ने बताया कि उक्त महिला इसी वर्ष माल माजरा गांव में हत्या के मामले में नामदर्ज थी। पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की करवाई की जिसमें वह काफी समय से वांछित चल रही थी। एसपी बागपत के आदेश पर महिला पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया। शनिवार की रात को बिनौली पुलिस ने उक्त इनामी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...