गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गन्ना उत्पादकता और चीनी उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान, पिपराइच 2025-26 में 25,000 कृषकों को प्रशिक्षण करेगा। गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ मंडल सहित 12 जिलों के किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों पर आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला गन्ना अधिकारियों, उप गन्ना आयुक्त और चीनी मिलों के प्रधान प्रबंधकों के सहयोग से आयोजित होंगे। गन्ना किसान संस्थान, पिपराइच के सहायक निदेशक जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि प्रशिक्षण स्थलों का चयन संबंधित क्षेत्र के गन्ना विकास निरीक्षक और मिल प्रबंधकों के परामर्श से किया जा रहा है। इसके अलावा, किसानों को व्यावहारिक जानकारी देने के लिए देश के प्रमुख कृषि और गन्ना अनुसंधान संस्थानों जैसे शाहजहांपुर, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, बरेली,...