हाथरस, सितम्बर 16 -- हाथरस, संवाददाता। पिछले दिनों चंदपा के गांव अर्जुनपुर में चाकू मारकर हत्या में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी को एसओजी व चंदपा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशाानदेही पर आला कत्ल बरामद कर लिया। हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अर्जुनपुर निवासी 47 वर्षीय विनय कुमार नौ सितंबर की शाम को करीब छह बजे जब अपने नोहरे पर पशुओं को देखभाल करने गए थे। तभी पूर्व की रंजिश मानते हुए योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र के तहत गांव के राजू कौशिक, राजेश कौशिक, गब्बर उर्फ शिवकुमार कौशिक ने एक राय होकर चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याकांड के बाद मृतक के भाई लीतेश ने मुकदमा दर्ज कराया। हत्या के बाद जब शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुल...