समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- समस्तीपुर। शराब कारोबार से जुड़े 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही दादपुर के स्व. सुरेश राय के पुत्र धर्मवीर राय के रूप में की गई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया की धर्मवीर राय लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ 2 हजार से अधिक शराब तस्करी से संबंधित मामले मुफस्सिल थाधे में दर्ज हैं। उसके उपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे दादपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद धर्मवीर राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...