चंदौली, अक्टूबर 13 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार की दोपहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 25 हजार के इनामी वांछित अन्तर्राज्यीय पशु तस्कर इकबाल भाई को पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन स्थित आटो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर इकबाल भाई गुजरात के मोरबी जिले के मोरबी सिटी ए डिवीजन थाना क्षेत्र के भरतपारा पंचसार रोड का निवासी है। जिसे पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन के आटो स्टैंड के पास पीपल के पेड़ के चबूतरे के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके विरुद्ध गुजरात के मोरबी जिले के कई थानों में लगभग 16 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। यह पिछले कई वर्षों से पशु तस्करी में संलिप्त था।...