मेरठ, दिसम्बर 29 -- मुंडाली। पुलिस ने पशु चोरी में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से पशु चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने एसएसपी से भी की थी। थाना प्रभारी राम गोपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार देर शाम नासिर त्यागी पुत्र मुनकाद त्यागी निवासी बड़ा गांव थाना परीक्षितगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। नासिर पर किठौर, परीक्षितगढ़ व मुंडाली सहित कई अन्यों थानों में पशु चोरी, गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं। उसके ऊपर 25 हजार का इनाम था। काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...