प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के रामपुर कुर्मियान गांव निवासी जैद उर्फ राजा के खिलाफ बाघराय थाने में गोवध निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की है, जिसकी विवेचना महेशगंज पुलिस कर रही है। घटना के बाद से जैद उर्फ राजा के फरार होने से पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया है। उसी मामले में गुरुवार को थाना प्रभारी राधेश्याम पुलिस टीम के साथ आरोपित जैद उर्फ राजा को पूरे धुन्नू लालापुर सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया। विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...