वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी। कैंट थाने की पुलिस ने तीन वर्ष से फरार 25 हजार रुपये के इनामी राजनाथ उर्फ गप्पू को शनिवार को उसके घर बेनीपुर (मिर्जामुराद) से गिरफ्तार कर लिया। राजनाथ पर बलात्कार, लूट और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज है। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीम आरोपी के घर कुर्की कार्रवाई करने पहुंची थी। इस बीच वह घर पर ही मौजूद मिला। घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। राजनाथ पर अपने साथी प्यारेलाल के साथ तंत्र-मंत्र का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है। आरोपियों ने महिला का मंगलसूत्र और बाली लूट ली थी। प्यारेलाल वर्ष 2023 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि राजनाथ फरार था, उसपर 25 हजार का इनाम घोषित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...