बहराइच, अगस्त 8 -- रुपईडीहा। शुक्रवार की सुबह 11 बजे इनमिया अभियुक्त अजय कुमार पुत्र माधवराम निवासी जियागांव परगाहवा थाना रुपईडीहा को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ थाने के सुमेरपुर मोड़ के पास पहुंचा। वहां पुलिस को देखकर वांछित भागने लगा। परंतु घेर कर इसे पकड़ लिया गया। इस पर नानपारा व रुपईडीहा थाने में प्राथमिकी दर्ज है। इसपर एसपी बहराइच ने 25 हजार भी इनाम भी घोषित कर रखा था। युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय बहराइच भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...