हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- नाबालिग से दुष्कर्म में करीब डेढ़ वर्ष से फरार 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 2024 में एक व्यक्ति ने अज्ञात आरोपी पर 14 वर्षीय पुत्री से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान आरोपी की पहचान आरिफ निवासी रुरा बटोली कानपुर देहात यूपी के रूप में हुई थी। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार था। रानीपुर पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा तो कुर्की की कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इनामी आरोपी की तलाश में एसटीएफ देहरादून भी सक्रिय थी। शनिवार को टीम ने रानीपुर पुलिस के सहयोग से मोहाली में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस टीम में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार...