गोपालगंज, जुलाई 4 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। गुरुवार को पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब गंडक नदी के दियारे क्षेत्र में 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी मिथिलेश कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूर्वी चंपारण जिले के मनोहर छपरा गांव निवासी मिथिलेश जिले के कई थानों में वांछित था और पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी।एसडीपीओ-2 राजेश कुमार के नेतृत्व में सिधवलिया, महम्मदपुर, बैकुंठपुर व बरौली थानों की पुलिस तथा टेक्निकल सेल की संयुक्त कार्रवाई के तहत छापेमारी की गई। जैसे ही पुलिस टीम गंडक दियारे के डुमरिया के पास पहुंची, अपराधी पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने लगभग तीन किलोमीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया। भागने के दौरान वह जख्मी हो गया। जिसे पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिथिलेश पर मुजफ्फरपुर, प...