लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है। वह गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी राजापुर मंडी के पास से की है। पुलिस आरोपी को जेल भेज रहे है। पढुआ थाना क्षेत्र के गांव बिनौरा निवासी जुबैर अली शातिर अपराधी है। उसके ऊपर कई चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज है। फरधान पुलिस ने उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जांच कोतवाली पुलिस कर रही थी। कोतवाली पुलिस पिछले काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन वह फरार चल रहा था। एसपी संकल्प शर्मा ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया। शुक्रवार को जुबैर की लोकेशन कोतवाली पुलिस को राजापुर मंडी के पास मिली। पुलिस ने उसकी घेरा बंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जुबैर को पकड़ने में इंस्पेक्टर राजेश सिंह, एसआई प्रवीण कुमार,...