श्रावस्ती, दिसम्बर 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से नकदी समेत चोरी का माल बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। सितम्बर महीने में कोतवाली भिनगा के गोलउतपुर व लवेदपुर में बड़ी चोरी की घटनाएं हुई थी। इस चोरी के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में नान्हू उर्फ बड़े उर्फ राधेश्याम पुत्र बीपत चौहान निवासी हरवंशी गांव थाना नबाबगंज जनपद बहराइच का नाम भी प्रकाश में आया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था और तलाश कर रही थी। वहीं आरोपी की गिरफ्तार के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी पुलिस की ओर से घोषित किया गया था। सोमवार को कोतवाली भिनगा पुलिस ने आरोपी नान्हू को हरिहरपुर मोड़ से हरिहपुर गांव मार्ग पर स्थित ...