श्रावस्ती, जुलाई 26 -- श्रावस्ती। सर्विलांस सेल व गिरंट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 25 हजार का इनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरंट थाना प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय, सर्विलांस सेल टीम व थाना गिलौला की पुलिस वांछितों की तलाश में शुक्रवार रात में क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान टीम ने 25 हजार के इनामिया वांछित जलील अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी काशीजोत थाना पयागपुर जनपद बहराइच को मुखबिर की सूचना पर रेशम फार्म गौसपुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...