भदोही, दिसम्बर 14 -- भदोही, संवाददाता।शहर कोतवाली क्षेत्र के घसकरी गांव निवासी कमलाकांत दुबे हत्याकांड मामले में प्रशासन ने रविवार को कार्रवाई की। हत्यारोपित प्रधान मनीष यादव के चाचा के ईंट भट्ठे पर 25 हजार ईंटों को नष्ट कराया गया। भदोही एसडीएम अरुण गिरी की अगुवाई में टीम जोगीपुर स्थित ईंट-भट्ठे पर पहुंची। घसकरी गांव के ग्राम प्रधान मनीष यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले कमलाकांत दुबे की बुधवार की रात साढ़े नौ रात बजे मेडिकल की दुकान पर कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के बेटे विवेक की तहरीर पर ग्राम प्रधान मनीष यादव, टक्कर मारने वाले सुजीत यादव, मेहीलाल यादव और उसके चाचा मुन्ना यादव समेत चार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज किया। ग्राम प्रधान और उसका एक भाई उसी दिन गिरफ्तार हो गए, लेकिन दो आरोपी अब भी फरार चल रहे...