मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर करीब 25 सौ लीटर महुआ व मीठा घोल नष्ट किया। वहीं, आधा दर्जन से ऊपर ड्राम और गैलन जब्त किया गया। सब इंस्पेक्टर सूर्यप्रकाश रंजन ने बताया कि हीरापुर, पिचपुरा, भेलाईपुर और डेलुआ गांव में छापेमारी की गई। तस्करों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...