गंगापार, सितम्बर 6 -- आदर्श रामलीला कमेटी सहसों बाजार की लीला मंचन के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमेटी द्वारा लेखा जोखा एवं सुंदर व सुसज्जित मंचन के लिए तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। कमेटी के प्रबंधक अनुराग सिंह अन्नू ने बताया कि 25 सितंबर को कर्ण घोड़ा शोभायात्रा निकाली जाएगी। 26 सितंबर को मुकुट पूजा, सात अक्तूबर को रावण वध एवं दशहरा मेला का आयोजन, आठ अक्तूबर को भरत मिलाप मंचन के साथ रामलीला मंचन का समापन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अजय केसरवानी एवं संचालन शिव बाबू केसरवानी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से अनिरुद्ध सिंह पटेल, विपेन्द्र सिंह पटेल, आशीष केसरवानी, राजेंद्र केसरवानी बबलू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...