बलिया, नवम्बर 5 -- रानीगंज। संत सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल पर लगने वाले धनुष यज्ञ मेला के लिए बुधवार को पंचायत भवन कोटवां पर काश्तकारों की बैठक हुई। इस दौरान काश्तकारों ने धनुष यज्ञ मेले के लिए अपनी जमीन अस्थायी तौर पर देने के लिए सहमति दी। कोटवां के प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्त ने बताया कि धनुष यज्ञ मेले के लिए अपनी जमीन देने की काश्तकारों ने सहमति जताई है। इस साल 300 रूपये प्रति डिस्मिल मुवावजे के रूप में काश्तकारों को दी जाएगी जो पिछले साल के अपेक्षा 50 फीसदी अधिक है। बताया कि इस साल मेला 32 दिनों का होगा जो 25 नवम्बर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर हृदयानंद सिंह, मिथलेश सिंह, राजनारायण सिंह, इंद्रभूषण सिंह, विपुल कुमार सिंह, सतीश सिंह, उमेश सिंह, मिथिलेश चौबे, पंचायत के सचिव अरबिंद मौर्य व लेखपाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...