सहारनपुर, जनवरी 28 -- नानौता। नानौता पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए पिछले 25 वर्षों से उत्तराखंड के कलियर में पहचान छिपा कर रह रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सचिन पुनिया ने बताया कि क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी इलयास पुत्र फारुख नानौता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जो पिछले 25 वर्षों से फरार था। उन्होंने बताया कि अपराधियों की खोजबीन के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उन्होंने एक सूचना के तहत आरोपी को उत्तराखंड के कलियर से गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि आरोपी वहां पहचान छिपा कर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...