फिरोजाबाद, मई 29 -- जसराना तहसील क्षेत्र के गांव राजगढ़ में हरिजन बस्ती में पानी निकासी को लेकर 25 साल से विवाद चल रहा था। एसडीएम पुष्पेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया गांव के ही कुछ लोगों ने नाली पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसकी वजह से निकलने वाले रास्ते पर पानी भरा रहता है। बच्चों एवं महिलाओं को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। एसडीएम ने शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम को मौके पर भेजा जहां राजस्व टीम ने जांच करते हुए मामला सही पाया गया। राजस्व टीम में नायब तहसीलदार नरेश पाल, लेखपाल मनोज यादव, राहुल उपाध्याय, देवेंद्र पाल विवेक,अमित कुमार, सचिन कुमार ने पुलिस फोर्स एवं जेसीबी बुलाकर कब्जा किए हुए नाली को खाली करवाया और विवाद को खत्म करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...