चंद्रशेखर बुड़ाकोटी। देहरादून, नवम्बर 1 -- लंबे संघर्ष और बलिदानों से नौ नवंबर 2000 को हासिल हुआ अपना उत्तराखंड राज्य 25 साल का वक्त पूरा कर चुका है। इन 25 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरे उत्तराखंड ने बेहद सधे हुए कदमों के साथ अपनी आर्थिक बुनियाद को मजबूत किया है। वर्ष 2001-02 में 15 हजार 826 करोड़ के साथ आगे बढ़ी उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था अब 3.78 लाख करोड़ रुपये का वृहद आकार ले चुकी है। यही नहीं सतत विकास के लक्ष्य हासिल करने में कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। नीति आयोग की ओर से से जारी वर्ष 2023-24 की एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट में उत्तराखंड सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले राज्यों में केरल के साथ पहले पायदान पर है। वर्ष 2002-03 में प्रदेश की पहली निर्वाचित कांग्रेस की...