गुमला, मई 22 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के एक पुराने हत्या मामले में फरार चल रहे अरमाई महुआटोली निवासी 58 वर्षीय घासिया उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ 1999 में गुमला थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद वह लगातार फरार था। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...