गढ़वा, अगस्त 19 -- केतार। पाचाडूमर गांव में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास मनाने के लिए मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र कमलापुरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुखिया श्याम सुंदर बैठा उपस्थित थे। बैठक में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास से मनाने और सांस्कृतिक कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए मुख्य रूप से चर्चा हुई। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उदय प्रसाद को अध्यक्ष, मुरारी प्रसाद को उपाध्यक्ष, बल्लू कुमार रजक को सचिव, राहुल रंजन प्रसाद को उप सचिव, नंदू प्रसाद को कोषाध्यक्ष के अलावा मुखिया श्याम सुंदर बैठा, सुरेंद्र कमलापुरी, बिमलेश कुमार, मुंशी चौधरी व मोहन मेहता को संरक्षक बनाया गया है। साथ ही अविनाश कुमार, मनीष कुमार, राजू प्रसाद, नीतीश पासवान सहित पच्चीस सदस्यीय कमिटी बनाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...