फतेहपुर, मई 1 -- फतेहपुर। पौधरोपण अभियान की कवायद एक बार फिर से शुरू की जा चुकी है। जिसके लिए वन विभाग की नर्सरियों में पौधों की खेप तैयार की जा रही है। इस बार दोआबा को करीब 48 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें 25 विभिन्न विभागों द्वारा भागेदारी निभाई जाएगी। जिससे दोआबा का हरियाली प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इसके लिए विभिन्न पौधों की नर्सरी तैयार हो रही है। दोआबा में हर साल लाखों पौधे रोपित किए जाते हैं इसके बावजूद हरियाली प्रतिशत नहीं बढ़ पा रहा। पौधों की देखरेखे के अभाव में दस प्रतिशत पौधे भी नहीं बच पाते, हालांकि वन विभाग द्वारा रोपे जाने वाले कुछ पौधे ही बच पाते हैं। जबकि अन्य विभागों द्वारा रोपे जाने वाले पौधे अमूमन दम तोड़ देते हैं। पौधरोपण अभियान में की जाने वाली खानापूरी के कारण दोआबा का हरियाली प्रतिशत जनसंख्या के सापेक्ष बेहद...