अररिया, मई 15 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। विगत 25 वर्षों से संचालित फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ को बर्खास्त कर नई कमेटी गठित की गई । बुधवार को संघ की आयोजित बैठक में कई निर्णय लिए गए । संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णानंद मंडल की अध्यक्षता में संघ के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें 200 से ज्यादा सदस्यों ने शिरकत की। बैठक में संघ के पूर्व सचिव सूरज कुमार सोनू ने भावनात्मक लहजे में 25 वर्षों के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सोनू ने कहा कि संगठन के विश्वास और धार में कमी आना दुर्भाग्यपूर्ण है । इस मौके पर अध्यक्ष कृष्णानंद मंडल के द्वारा पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया । इसके साथ ही मौजूद सभी सदस्यों ने नई कमेटी गठित की। नई कमेटी में सर्वसम्मति से चंद्रनाथ चंदन को संरक्षक , सूरज कुमार सोनू को अध्यक्ष ,विनय सिन्हा और गुलाम मुस्तफा को उपाध्य...