हाथरस, अगस्त 25 -- सादाबाद। गांव नगला कुशल में रविवार को एक 25 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक, गांव नगला कुशल निवासी विवेक कुमार पुत्र रघुवीर सिंह को रविवार की सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई तो वह गांव के चिकित्सक के पास दवा लेने चला गया। दवा लेने के बाद वह लौटकर घर आकर सो गया। उसके बाद दर्द बढ़ने पर वह फिर उक्त डॉक्टर के पास गया, डॉक्टर ने उसे आगरा जाकर अच्छा इलाज कराने को कहा।, जब वह लौटकर 11 बजे घर आया तो परिजनों को पूरी बात बताई तो इसी दौरान अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...