बक्सर, सितम्बर 20 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। सिमरी थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात सहियार पुरानी भठ्ठी के समीप से 25 लीटर शराब बरामद की है। लेकिन, पुलिस धंधेबाज को गिरफ्तार करने में असफल रही। पुलिस सूत्रों के मुताबिक धंधेबाज शराब फेंककर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक धंधेबाज शराब की खेप लेकर सहियार आने वाला है। पुलिस जब सहियार पहुंची तो धंधेबाज बाइक पर लदी शराब छोड़कर फरार हो गया। पुलिस शराब व बाइक जब्त कर थाने ले आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...