दरभंगा, दिसम्बर 16 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में दरभंगा भेज दिया गया है। पुलिस ने तस्करों की एक बाइक भी जब्त कर ली है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर झोले में देशी शराब लेकर रसियारी चौक के पास खड़े हैं। इसी सूचना पर घनश्यामपुर थाने की गश्ती टीम रसियारी चौक पहुंची। पुलिस को देख बाइक सवार दोनों आरोपित भागने लगे। जवानों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो बोरों में 25 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली। गिरफ्तार तस्करों की पहचान घनश्यामपुर थाने के अहिराइन निवासी पंकज सदा तथा कैलाश सदा के...