बगहा, दिसम्बर 18 -- चौतरवा। थाने की पुलिस ने अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 25 लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर अवैध शराब धंधेबाजों के चिलफअभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सूचना मिली की थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में अवैध रूप से चोरी चुपके शराब की बिक्री की जा रही है। इसी दौरान पकड़ी गांव में छापेमारी के दौरान शराब के साथ शराब धंधेबाज ध्रुव मुसहर को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज पर एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...