बगहा, जनवरी 11 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया नहर के समीप से एक ई-रिक्शा से शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर आर्यन राज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक ई-रिक्शा की जांच जमादार बीकू कुमार ने की। इस दौरान ई-रिक्शा पर सवार बैरिया के फुलियाखाड़ वार्ड नं. 5 निवासी चालक रिपू मिश्रा तथा फुलियाखाड़ वार्ड नं. सात निवासी रोहित कुमार को हिरासत में लेकर जांच की गयी। उनलोगों के पास से दो एयर बैग में रखे हुए 25.92 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। टीम में शामिल अधिकारियों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया। केस दर्ज कर दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...