मुंगेर, अक्टूबर 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला के सीमा क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान शुक्रवार की देर रात तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदिया नहर पुल के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बांका जिलान्तर्गत फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के धुलियारी निवासी 23 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई। उसके पास से 25 लीटर देशी चुलाई महुआ शराब बरामद हुआ। मद्य निषेद्य विभाग के सहायक आयुक्त विकेस कुमार ने बताया कि सघन जांच अभियान के दौरान टीम ने शुक्रवार की देर रात नहर पुल के समीप एक संदिग्ध बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली। बाइक के पीछे लदा बोरा की जांच की तो बोरा से पॉलीथीन में बंद 25 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ। जो शराब की खेप लेकर रात में सप्लाई करने...