बगहा, सितम्बर 22 -- योगापट्टी। नवलपुर थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव से 25 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद तस्कर फरार हो गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पिपरपाती गांव निवासी शारदा चौधरी को उसके घर से छापेमारी कर पच्चीस लीटर देसी चुलाई शराब के बरामद किया गया। तस्कर मौके का फायदा उठाकर खराब हो गया। मद्यनिषेध निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। हैं।वहीं थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में लगातार शराब तस्करों व पियक्कड़ों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...