फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- पलवल। जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल की ओर से लघु सचिवालय में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच-माप शिविर आयोजित किया गया। नगराधीश अप्रतिम सिंह ने 25 लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह पहल दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरदान साबित होगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। सचिव बिजेंद्र सोरोत ने बताया कि शिविर हर मंगलवार आयोजित किया जाता है और अगले सप्ताह 20 और लाभार्थियों को उपकरण दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...