भागलपुर, मार्च 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददातासाइबर ठगों ने कहलगांव के छात्र पिट्टू कुमार को 25 लाख लॉटरी में जितने का झांसा देकर 12000 ठग लिया है। शुक्रवार को पिट्टू अपनी शिकायत लेकर साइबर थाने पहुंचा था। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि वह कहलगांव का रहने वाला है। 2 मार्च को उसे एक मैसेज आया। फिर इस नंबर से कॉल कर उसे बताया गया की 25 लाख की लॉटरी अपने जीती है। खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए उसका टैक्स भरना पड़ेगा। इस लेकर साइबर ठगने तीन किस्तों में Rs.12000 रुपया मंगाया। पीड़ित के मुताबिक उसके पास रुपए नहीं थे तो उसने किसी परिचित को रुपये भेजने को कहा है। उसने बताया कि वह पहले कहलगाँव थाना केस करने के लिए गया था। लेकिन उसे केस करने को साइबर थाना भेजा गया है। पुलिस पिट्टू के आवेदन की जांच कर रही है। उसने पुलिस से पैसे वापस दिलाने की मा...