फिरोजाबाद, जून 14 -- फिरोजाबाद। पढ़े-लिखे संपन्न परिवारों में भी अतिरिक्त दहेज का दानव विवाहिताओं के ख्वाब चकनाचूर कर रहा है। डेस्टिनेशन वेडिंग में अपने वैवाहिक जीवन को लेकर न जाने कितने ही सपने विवाहिता ने संजोए थे, लेकिन ससुराल जाने पर ही उसका उत्पीड़न शुरू हो गया। काफी वक्त तक वह परिवार बचाने के लिए समझौता करती रही। घर से निकालने पर परिजन समझा देते, लेकिन यह शादी दो साल भी नहीं चली। ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। विवाहिता ने सास, ससुर, ननद, ननदोई एवं पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला थाना में दर्ज मुकदमे में कृष्णापाड़ा निवासी अदिति जैन पुत्री राजेश जैन का कहना है कि उसकी शादी अभय अग्रवाल निवासी फ्लैट नंबर 607 कृष्णा हाईट्स नगला भाऊ के साथ 25 जनवरी 2022 को हुई थी। शादी समारोह भी धूमधाम से हुआ। डेस्टिनेशन वेडिंग के ...