रुडकी, अगस्त 9 -- एक व्यक्ति ने गुजरात के बड़ोदरा निवासी एक व्यक्ति पर 25 लाख रुपये की ठगी करने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडित ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। प्रवेज आलम निवासी ग्राम खेमपुर थिथोला लंढ़ौरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट व्यवसायी हैं। उनकी मुलाकात गोपाल हरयानी से उनके कार्यालय शियाजी गंज अन्नापटिल की गली गुजरात से हुई थी। आरोपी ने उन्हें चावल खरीदने के लिए विश्वास में लिया और 25 लाख रुपये की मांग की। विश्वास के आधार पर पीड़ित ने 10 लाख रुपये अपने खाता से गोपाल के खाते में 1 जून 2024 को ट्रांसफर किए। इसके अलावा 10 लाख रुपये और 5 लाख रुपये नकद गोपाल को दिए गए। इस प्रकार कुल 25 लाख रुपये गोपाल को हस्तांतरित किए गए। पीड़ित का आरोप है कि गोपाल ने न ...