मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में मादक पदार्थ के नेटवर्क से जुड़े वैशाली के तीन तस्करों को बिहार एसटीएफ ने 25 लाख रुपये के हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों को बेगूसराय जिले के गढ़हरा थाना क्षेत्र में छापामारी कर गुरुवार को हेरोइन के साथ पकड़ा गया। तस्करों की पहचान वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना के दोबारा कोठी निवासी सोनू कुमार, अविनाश कुमार और बखरी सुपेन निवासी रामप्रिया कुमार के रूप में हुई है। गढ़हरा थाना में केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। तीन तस्करों के पास से 90 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल, 2840 रुपये नकद और दो आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। बिहार एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त मादक पदार्थ की तस्करी से काफी दिनों से जुड़े हैं। वैशाली के आलावा मुजफ्फरपु...