शामली, नवम्बर 15 -- कैराना। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को लगभग 25 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। सीओ श्याम सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आपरेशन सवेरा चलाया जा रहा है। इसके तहत जहानपुरा के निकट से एक आरोपी की चेकिंग की गई, जिसके कब्जे से 227 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नौशाद निवासी मोहल्ला आलकलां बताया। सीओ ने बताया कि आरोपी से बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। पूर्व में भी आरोपी स्मैक तस्करी के मामले में जेल गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...