फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा ऊंचा गांव की टीम ने 25 लाख रुपये की लूट के मामले में एक और आरोपह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक लाख रुपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरियाला गांव निवासी कपिल के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कपिल मुख्य आरोपी नवीन का दोस्त है और गांव नरियला का ही रहने वाला है। उसने अभिषेक उर्फ अभी और एक अन्य के साथ बाइक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से लूटे गए रुपयों में से एक लाख रूपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि 24 नवंबर को शाम को सामुदायिक केंद्र सिही गेट के पास तीन नकाबपोश बाइक सवारों द्वारा 25 लाख की लूट को अंजाम दिया गया। थाना शहर बल्लभगढ़ में लूट क...