फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, संवाददाता। बल्लभगढ़ के सीही गेट के पास हुई 25 लाख की लूट की वारदात को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा दिया। इस मामले में अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 21 लाख रुपये व दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। सहायक पुलिस आयुक्त अपराध द्वितीय वरुण कुमार दहिया ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रोहित कंसल, निवासी एमवीएन एथेंस सोसायटी बल्लभगढ़ ने शिकायत में कहा था कि वह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीए का काम करता है। 24 नवंबर की शाम करीब 6 बजे वह सोहना रोड सेक्टर-25 की लाल बत्ती से घर लौट रहा था। उसके पास स्कूटी की डिक्की में एक बैग में 25 लाख 33 हजार रुपये थे। जैसे ही वह सामुदायिक भवन सिही गेट के पास पहुंचा, तभी तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए, जिन्होंने स्कूटी में टक्कर मारी, मारपीट क...