मेरठ, जून 13 -- शहर सर्राफा बाजार से एक बार फिर एक ज्वैलर्स को बंगाली कारीगर द्वारा लाखों का चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस बार एक बंगाली कारीगर योजना बद्ध तरीके से ज्वैलर्स का 25 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। फरार होने से चार दिन पहले ही बंगाली कारीगर ने घर में जरूरत बताकर ज्वैलर्स से एक लाख की रकम एडवांस ली थी। सर्राफा कारोबारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे पीड़ित ने बंगाली कारीगर को नामजद करते हुए तहरीर दी है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि शहर के रहने वाले राजकुमार डिंडा की कागजी बाजार में ज्वैलरी की वर्कशॉप है। पश्चिम बंगाल का रहने वाला 20 वर्षीय शेख शमीम राजकुमार की दुकान पर काम करता था। राजकुमार ने बताया कि चार दिन पहले शेख शमीम ने कहा कि उसके परिवार में पैसों की जरूरत है। ...