अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर। कटेहरी विकासखंड के सेनपुर में मजदूर दिवस के मौके संकल्प संस्थान के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। संस्थान अध्यक्ष डॉ आशीष पांडेय दीपू की अगुवाई में 25 युवाओं ने रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन को बचाने का संकल्प लिया। इससे पहले पूर्व मंत्री जयशंकर पांडेय ने शिविर का उद्घाटन किया। कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान के लिए गांव गांव जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। इस दौरान गिरीश चतुर्वेदी, विजय प्रताप सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, अखिलेश तिवारी, डॉ मयंक पांडेय व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...