हरदोई, मई 24 -- हरदोई। जिले में 25 मई से 25 जून तक बीजशोधन अभियान चलेगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि फसलों में प्रति वर्ष कीट, रोग एवं खरपतवार से होने वाली क्षति एवं कृषि रक्षा रसायनों के अविवेकपूर्ण प्रयोग से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। इसके लिये वर्तमान समय मे बुवाई से पूर्व बीज शोधन को अपनाया जाना आवश्यक है। इससे उत्पादन में वृद्धि होती है। पर्यावरणीय प्रदूषण भी कम होता है। कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 को बीज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जनपद मे बीजशोधन अभियान स्वस्थ बीज, समृद्ध किसान का आयोजन 25 मई से 25 जून 2025 तक समस्त ग्राम पंचायतों मे अभियान चलेगा। बीजशोधन हेतु कृषकों को जागरूक किया जाएगा। बीज जनित रोगों से बचाव के लिये बुवाई से पूर्व 1 किग्रा बीज शोधित करने के लिये 5-10 ग्राम ट्राइकोडर्मा हारज...