पीलीभीत, मई 19 -- रामलीला मैदान में आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने की। बैठक में शिक्षामित्रों के 25 मई को होने वाले विशाल सम्मेलन के प्रति जागरूक किया। उन्हें तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विशाल सम्मेलन पीलीभीत वैकेंट हाल में 11 बजे से शुरू होगा। सम्मेलन में सांसद जितिन प्रसाद, गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर हरी शंकर वर्मा, हरीश कुमार वर्मा, हर प्रसाद राठौर, वीरेंद्र राठौर, जसपाल सिंह, शांति स्वरूप, अमित राठौर, महेश राठौर, अरविंद कुमार, अमित पांडेय, वीरपाल सिंह, भगवान देवी, पूरनलाल वर्मा, दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्...