मोतिहारी, जुलाई 4 -- अरेराज, निप्र । सीएट टायर एंड ट्यूब कम्पनी के रीजनल हेड के शिकायत और उपस्थिति में अरेराज थाना की टीम ने मुख्य चौक स्थित मौसम टायर हाउस में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उक्त दुकान से पच्चीस बोरा बाइक का ट्यूब बरामद हुआ। प्रत्येक बोरा में पचीस पीस ट्यूब था। सीएट कम्पनी के रीजनल हेड शहबाज आलम ने बरामद ट्यूब नकली होने की बात कही। जिसको लेकर रीजनल हेड के आवेदन पर मौसम तैयार हाउस के संचालक के खिलाफ अरेराज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी। अरेराज की टीम ने मौसम टायर हाउस के संचालक से आवश्यक पूछताछ की। प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने की। पुलिस की इस तरह छापेमारी से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस संबंध में अन्य दुकानदारों से भी पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...