अररिया, मई 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान बनिया बस्ती वार्ड संख्या 5 में 25 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है। इसके साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। कुर्साकांटा थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि दारोगा महेश यादव पुलिस बल के साथ दिवा गश्ती में कुर्साकांटा बनिया बस्ती वार्ड संख्या 5 में गया था। इस क्रम में एक व्यक्ति को झोला लेकर जाते देखा। पुलिस गाड़ी को देखते ही वह व्यक्ति झोला फेंक कर भागने लगा। पुलिस बल की सहायकता से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। बरामद झोले की तलाशी लेने पर 25 बोतल नेपाली यानी साढे सात लीटर शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति सिकटी थाना क्षेत्र के बारुदह वार्ड संख्या एक निवासी विजय कुमार सरदार पिता बलेश्वर सरदार बताया जाता है। थानेदार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी ...