बलिया, मई 1 -- बांसडीह/मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उपचुनाव की वोटिंग दो मई को यानि आज होगी। कुल 19 हजार 438 मतदाता सात मतदान केन्द्रों के 25 मतदेय स्थलों पर वोट डालेंगे। 25 मतदेय स्थलों में से आठ संवेदनशील, 13 अति संवेदनशील तथा चार अति प्लस संवेदनशील हैं। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सौ मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इनके अलावा 25 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है। गुरुवार को बांसडीह इंटर कालेज से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गयीं। दोपहर में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी ओमवीर सिंह ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया। इसके बाद दोनों अधिकारी मनियर पहुंचे। वहां मनियर इंटर इंटर कालेज व बीआरसी कार्यालय पर बने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ ही...